POCO M2 Pro बड़ी बैटरी और 33W Fast Charger के साथ भारत में हुआ Launch

चीनी फोन मेकर कंपनी Xiaomi की Sub-Brand कंपनी Poco ने भारत में अपने नये स्मार्टफोन को लॉन्च किया Poco M2 Pro, यह फोन 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ साथ 33W Fast Chager से लैश है। 

           


Poco ने आज भारत में अपना तीसरा स्मार्टफोन Poco M2 Pro लॉन्च कर दिया है, जिसमें आपको 4 रियर कैमरे देखने को मिलेंगे साथ ही Poco M2 Pro आपको पंच-होल डिसप्ले देखने को मिलेगा। यह स्मार्टफोन हाल ही में Redmi द्वारा लॉन्च किया गया स्मार्टफोन Redmi Note 9 Pro से काफी हद तक मिलता है। Poco M2 Pro को आप 14th जुलाई दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart से खरीद सकते है। इस फोन की शुरुआती कीमत ₹13999 है।


Poco M2 Pro All Features and Specifications:-

Poco M2 Pro में आपको 6.67 इंच Full HD+ (1080×2400 Pixels) डिसप्ले देखने को मिलेगा जो कि 20:9 Aspect ratio के साथ आता है और साथ ही आपको इसमें Gorilla glass 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। Poco M2 Pro में आपको Octa Core Qualcomm Snapdragon 720G Processor दिया गया है जो कि एक अच्छा Processor माना जाता है। इस फोन में आपको ड्यूल सिम के साथ साथ Micro SD कार्ड के लिए अलग से Slot दिया गया हैं। Poco M2 Pro में  Android 10 का सपोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन में मौजूद कैमरे की बात करे तो इसके रियर में आपको 4 कैमरे का सेट-अप दिया जा रहा है Mein Sensor 48MP, 8MP Ultra Wide lense, 5MP Mice lense, और 2MP का depth sensor दिया गया है। Poco M2 Pro में आपको सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है जिसमें आपको Night Mode का भी सपोर्ट मिल जाता है। इस स्मार्टफोन में आपको 5020mAh की बैटरी दी गयी है साथ ही आपको 33W का Super Fast Charger भी बॉक्स के साथ मिलेगा। Poco M2 Pro में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLte, WI-FI 802.11AC, Bluetooth 5.0, GPS, USB type C और 3.5mm हेडफोन जैक दिया जा रहा है। इसमें आपको Side Mounted Finger print Sensor दिया गया है।

Poco M2 Pro Variants and Price:-

Poco M2 Pro को 3 Colour और 3 Variants में लॉन्च किया गया है। Out of the blue, Green and Greener, और Two shades of black.
4GB रैम 64GB स्टोरेज की कीमत ₹13,999
6GB रैम 64GB स्टोरेज की कीमत ₹14,999
और इस स्मार्टफोन का सबसे पॉवरफुल वैरिएंट है 6GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹16,999 है।

Poco M2 Pro की भारत में पहली सेल 14 जुलाई से Flipkart पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।


Follow Me:-




Comments