OnePlus Nord 21 जुलाई को होगा Launch, उसके पहले ही इसके सारे Specifications हुए Leak
चीनी फोन मेकर कंपनी OnePlus 21 जुलाई को भारत में अपने नए Mid Range स्मार्टफोन OnePlus Nord को लांच करने जा रही है, लॉन्च से पहले ही OnePlus Nord की सारी Specifications leak हो चुकी है।
OnePlus इस फोन को भारत और यूरोप में 21 जुलाई को एक साथ लॉच करने जा रही है, One Plus Nord के बारे में पिछले कुछ दिनों से कुछ न कुछ लीक हो रहा है और अब तो इस फोन के सारे Specifications लीक हो गए।
Reports के मुताबिक OnePlus Nord में आपको 6.44 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, और इसका Aspect Ratio 20:9 होगा, OnePlus Nord के डिस्प्ले में आपको 90Hz Refresh Rate का भी विकल्प मिलेगा।
OnePlus Nord में आपको 4 कैमरे का सेट-अप दिया जा रहा है जिसमे main सेंसर 48MP Sony IMX586 का होगा, इसमें Optical Image Stabilisation (OIS) और Electronic Image Stabilization (EIS) दोनों का सपोर्ट मिलेगा, इसके अलावा 8MP Ultra Wide लेंस, 5MP Micro लेंस, और 2MP Depth सेंसर।
OnePlus Nord के Front में Dual Selfie कैमरा देखने को मिलेगा जिसमें आपको 32MP main सेंसर है और 8MP Ultra Wide लेंस है।
OnePlus Nord में Qualcomm Snapdragon 765G Processor दिया जाएगा इसके साथ ही आपको 5G का भी सपोर्ट मिल जाएगा।
अगर बैटरी की बात करे तो OnePlus Nord में आपको 4115mAh की बैटरी के साथ ही 30W का Warp चार्जर भी दिया जाएगा जिससे आप इस फोन को बहुत ही फास्ट चार्ज कर पाएंगे।
OnePlus Nord में आपको In display Finger Print Scanner देखने को मिलेगा और साथ ही Android 10 का भी सपोर्ट मिलेगा।
OnePlus Nord को 2 वेरिएंट में लांच किया जाएगा 8GB रैम 128GB स्टोरेज तथा 12GB रैम 256GB स्टोरेज। OnePlus Nord की शुरुआती कीमत ₹25000 से हो सकती है।
Follow Me:-
Specifications are good, wait for the price
ReplyDelete